Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी - वो लड़की

वो लड़की...


बहुत हिम्मत वाली लड़की थी वो,
जिसे मैं जानती थी,
पर नसीबों की थोड़ी सी मारी लड़की थी वो
जिसे मैं जानती थी,

कोशिशें तो बहुत की थी उसने,
हालातों से लड़ने की,
पर शायद उसकी किस्मत को ये मंजूर ना था,
हर बार टूटे हौंसले को कर इकट्ठा,
हर बार हार जाना उसकी भाग्य में लिखा था,

रोती, बिलखती, चीखती, चिल्लाती,
पर कर्मों का लिखा कैसे मिटा सकती थी,
खुद ही हार गई अपनी जिंदगी से वो लड़की,
जिसे मैं जानती थी!!


प्रियंका वर्मा 8/8/22

   14
9 Comments

बेहतरीन लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Priyanka Verma

09-Aug-2022 08:03 AM

Thank you so much 🙏💐😊💐💐💐

Reply

Khan

09-Aug-2022 12:02 AM

Osm

Reply